news

संगम ज्ञापन


1. सोसायटी का नाम :

सोसायटी का नाम केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्‍याण आवास संगठन होगा (जिसे इसमें आगे कें.स.क.क.आ.सं. कहा गया है)।


2. सोसायटी का पंजीकृत कार्यालय:

सोसायटी का पंजीकृत कार्यालय संघ शासित क्षेत्र दिल्‍ली में होगा और वर्तमान में यह जनपथ भवन, छठा तल, ‘ए’ विंग, जनपथ, नई दिल्‍ली-110001 में स्थित है।

3. लक्ष्य एवं उद्देश्यक :

लक्ष्‍य एवं उद्देश्‍य, जिसके लिए इस सोसायटी की स्‍थापना हुई, निम्‍नलिखित हैं :-

4. सोसायटी की सभी आयों, उपार्जनों, चल-अचल संपत्तियों, चाहे वे कहीं से भी और कैसे भी प्राप्‍त की गई हों, का उपयोग और अनुप्रयोग अनन्‍य रूप से, संगम ज्ञापन में यथानिर्धारित लक्ष्‍यों और उद्देश्‍यों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। लाभ-निरपेक्ष संगठन होने के नाते, कोई लाभ नहीं कमाया जाएगा या सोसायटी के वर्तमान या पूर्व लाभग्राहियों को या वर्तमान या पूर्व लाभग्राहियों में से किसी एक या एक से अधिक के माध्‍यम से दावा करने वाले किसी व्‍यक्ति को प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से लाभांशों, बोनसों, लाभों के रूप में या किसी अन्‍य तरीके से अंतरित नहीं किया जाएगा, बशर्ते कि इसमें दी गई कोई भी बात, सोसायटी को प्रदान की गई किसी सेवा के बदले इसके किसी सदस्‍य या किसी अन्‍य व्‍यक्ति को सदाशयता से किए गए पारिश्रमिक के भुगतान को नहीं रोकेगी। सोसायटी से संबंधित किसी चल या अचल संपत्ति पर सोसायटी के किसी भी सदस्य का कोई व्‍यक्तिगत दावा नहीं होगा या वह किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं कमाएगा।

5. शासी परिषद्

संघ शासित क्षेत्र दिल्‍ली के लिए विस्‍तारित सोसायटीज पंजीकरण अधिनियम, 1860 (पंजाब संशोधन अधिनियम, 1957) की धारा 2 के अंतर्गत यथा अपेक्षित कें.स.क.क.आ.सं. के कार्यों के लिए नियुक्‍त किए गए शासी परिषद् के वर्तमान पदेन सदस्‍यों के नाम, पते, व्‍यवसाय निम्‍नलिखित हैं :-

क्रम सं.

नाम और आवासीय पता
सर्व/श्री

व्‍यवसाय

सोसाइटी में पदनाम

1.

के.सी. सिवरामकृष्‍णन
सी-।।/81, मोती बाग

सचिव
शहरी विकास मंत्रालय

अध्‍यक्ष

2.

जी.एन. टंडन
4/3, एम.एस. फ्लैट्स,
शाहजहां रोड, नई दिल्‍ली-11

अपर सचिव (व्‍यय)
वित्‍त मंत्रालय

सदस्‍य

3.

के.एल. मोहनपुरिया,
डी-51, गवर्नमेंट क्‍वार्टर्स,
देव नगर, नई दिल्‍ली-5

अपर सचिव (विधायी विभाग, विधि मंत्रालय

सदस्‍य

4.

श्री एम. दंडपाणी, डी-7/1, एस-13, आर के पुरम,
नई दिल्‍ली-23

सचिव
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन  मंत्रालय

सदस्‍य

5.

श्रीमती कृष्‍णा सिंह,
डी-।/127, चाणक्‍य पुरी,
नई दिल्‍ली

संयुक्‍त सचिव (कर्मचारी कल्‍याण),
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन  मंत्रालय

सदस्‍य

6.

पी.एस.ए. सुंदरम,
सी-।-।, एमएस फ्लैट्स, एस-13, आर.के. पुरम, नई दिल्‍ली

संयुक्‍त सचिव (आवासन),
शहरी विकास मंत्रालय

सदस्‍य

7.

एस.के. शर्मा
241, एशियाड विल्‍लेज
नई दिल्‍ली-49

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हुडको

सदस्‍य

8.

बी. भट्टाचार्य,
सी-।।/57, मोती बाग,
नई दिल्‍ली-2

संयुक्‍त सचिव (वित्‍त)
शहरी विकास मंत्रालय

सदस्‍य

9.

शशिभूषण राव
112/6, यूनिट ।।,
एसई रेलवे, गार्डन रीच,
कलकत्‍ता-43

नेता, स्‍टाफ साइड, राष्‍ट्रीय परिषद (जेसीएम)

सदस्‍य

10.

ए.के. सामंतरे,
डी-।।/ए/65, नानकपुरा,
नई दिल्‍ली

निदेशक (आवासन),
शहरी विकास मंत्रालय

सदस्‍य-सचिव एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी

11.

पी.आर. रामकृष्‍णन,
डी-।।/2, किदवई नगर (पूर्व),
नई दिल्‍ली

निदेशक (वित्‍त),
शहरी विकास मंत्रालय

सदस्‍य-कोषाध्‍यक्ष



6. हम, अधोहस्‍ताक्षरी, इस संगम ज्ञापन के अनुसरण में, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नई दिल्‍ली में यथाविस्‍तारित 1860 के सोसाइटीज पंजीकरण अधिनियम (पंजाब संशोधन अधिनियम, 1957) के अंतर्गत एक सोसायटी नामत: ‘केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्‍याण आवास संगठन’ गठित करने के इच्‍छुक हैं :-

 

क्रम सं.

नाम और आवासीय पता

व्‍यवसाय

हस्‍ताक्षर

1.

के.सी. सिवरामकृष्‍णन
सी-।।/81, मोती बाग

सचिव
शहरी विकास मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

2.

जी.एन. टंडन
4/3, एम.एस. फ्लैट्स,
शाहजहां रोड, नई दिल्‍ली-01

अपर सचिव (व्‍यय)
वित्‍त मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

3.

के.एल. मोहनपुरिया,
डी-51, गवर्नमेंट क्‍वार्टर्स,
देव नगर, नई दिल्‍ली-5

अपर सचिव (विधायी विभाग, विधि मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

4.

श्री एम. दंडपाणी, डी-7/1, एस-13, आर के पुरम,
नई दिल्‍ली-23

सचिव
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन  मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

5.

श्रीमती कृष्‍णा सिंह,
डी-।/127, चाणक्‍य पुरी,
नई दिल्‍ली

संयुक्‍त सचिव (कर्मचारी कल्‍याण),
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन  मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

6.

पी.एस.ए. सुंदरम,
सी-।-।, एमएस फ्लैट्स, एस-13, आर.के. पुरम, नई दिल्‍ली

संयुक्‍त सचिव (आवासन),
शहरी विकास मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

7.

एस.के. शर्मा
241, एशियाड विल्‍लेज
नई दिल्‍ली-49

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हुडको

हस्‍ताक्षरित

8.

बी. भट्टाचार्य,
सी-।।/57, मोती बाग,
नई दिल्‍ली-2

संयुक्‍त सचिव (वित्‍त)
शहरी विकास मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

9.

शशिभूषण राव
112/6, यूनिट ।।,
एस ई रेलवे, गार्डन रीच,
कलकत्‍ता-43

नेता, स्‍टाफ साइड, राष्‍ट्रीय परिषद (जेसीएम)

हस्‍ताक्षरित

10.

ए. के. सामंतरे,
डी-।।/ए/65, नानकपुरा,
नई दिल्‍ली

निदेशक (आवासन),
शहरी विकास मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

11.

पी. आर. रामकृष्‍णन,
डी-।।/2, किदवई नगर (पूर्व),
नई दिल्‍ली

निदेशक (वित्‍त),
शहरी विकास मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

12.

बी. के. चक्रबर्ती,
ए-10, एमआईजी फ्लैट्स
कुतुब एनक्‍लेव, नई दिल्‍ली-16

कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), हुडको

हस्‍ताक्षरित

13.

उपराव मल पुरोहित,
प्रथम पोतेदार इस्‍टेट,
मलाड (पूर्वी), बंबई-64

सचिव, स्‍टाफ साइड
राष्‍ट्रीय परिषद (जेसीएम)

हस्‍ताक्षरित

14.

बी.के. डे,
डी-।।/61, एशियन गेम्‍स विलेज
नई दिल्‍ली

मुख्‍य कल्‍याण अधिकारी,
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

हस्‍ताक्षरित

 

क्रम संख्‍या 1 से 14 तक के हस्‍ताक्षर साक्ष्‍यांकित किए गए हैं।

ह.
(एच. के. घोष)
अवर सचिव (आवास)
शहरी विकास मंत्रालय